Type Here to Get Search Results !

आम्बेडकरी साहित्य सृजन के लिए एस.आर.शेंडे सम्मानित

0

 आम्बेडकरी साहित्य सृजन के लिए एस.आर.शेंडे सम्मानित 


छिंदवाड़ा / सौसर /उग्र प्रभा 

   लोकशाहीर वामन दादा कर्डक साहित्य प्रबोधिनी नागपुर द्वारा सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर  काशीनगर में वामन दादा कर्डक जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित " गीत वामन काव्य अभिवादन " समारोह में डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर मिशन को समर्पित उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए सौसर के क्रांतिकारी कवि एस.आर.शेंडे को गुलदस्ता,पंचशील धम्म ध्वज भेंट कर सम्मानित किया गया। पूज्य भन्ते हर्षदीप महाथेरो की अध्यक्षता एवं संस्था अध्यक्ष डॉ.भूषण भस्ममे के मुख्यातिथ्य,जेष्ठ कवि रंगराज गोस्वामी के कुशल संचालन में  सम्पन्न कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि मनोहर गजभिये,हृदय चक्रधर,जगदीश राऊत,प्रकाश बंसोड,चरणदास वैरागडे,दादाराव पाटील,प्रभु फूलझेले,प्रकाश काम्बले,रजनी संबोधि,सुषमा कलमकर ,निशांत पाटील,दिवाकर शिर्के,दीपक बंसोड,दिगाम्बर चनकापूरे,सुभाष मानवटकर,सूर्यभान शेंडे, प्रकाश बावनगडे,प्रज्ञा मेश्राम, डॉ.हृदय चक्रधर ,प्रकाश दुधेवले,निर्मला जीवने,रोशनी गणवीर,अरविंदपाटील,डॉ.सुनंदा जुलमे,प्रा.नाना शेंडे, डॉ.मोनाली पोफरे,अहिल्या रंगारी सहित महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश से पधारे साहित्यकारों ने राष्ट्रीय एकता, वामन दादा कर्डक की धारदार लेखनी, डॉ.अम्बेडकर मिशन को अभिप्रेत देश व समाज के वर्तमान हालातों पर शानदार रचनाएं प्रस्तुत की । सभी ने साहित्य के माध्यम से जुल्मों के खिलाफ एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। समिति ने आमंत्रित साहित्यकारों  का पुष्गुच्छ देकर सत्कार किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW