Type Here to Get Search Results !

हिन्दी अंग्रेजी अनुवाद की विशेषज्ञ प्रो. पटवारी कलेक्टर के हस्ते सम्मानित

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा 

हिन्दी अंग्रेजी अनुवाद की विशेषज्ञ प्रो .टिकमणी पटवारी कलेक्टर के हस्ते सम्मानित 

 प्रो. पटवारी को यह प्रशस्ति पत्र उनके अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका अदा करने के लिए दिया गया है।

प्रो.पटवारी को छिंदवाड़ा के तमाम साहित्यकारों ,प्राध्यापको व कलाकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा की हिन्दी विभाग की प्रो. टीकमणि पटवारी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के कर कमलों से सम्मानित किया गया है। प्रो. पटवारी को यह प्रशस्ति पत्र उनके अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका अदा करने के लिए दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि प्रो. पटवारी ने उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश में लागू नई शिक्षा नीति के तहत बदले हुए पाठ्यक्रम में हिन्दी साहित्य के छात्रों के लिए अनुवाद विज्ञान नामक पुस्तक लिखकर जहां एक ओर अपनी अद्भुत अकादमिक क्षमताओं का परिचय दिया है तो दूसरी ओर महिला सशक्तीकरण, आदिवासी संस्कृति और हिन्दी भाषा में संप्रेषण कौशल विकास पर तमाम राष्ट्रीय सेमिनारों में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में अपने व्याख्यानों से अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रो. पटवारी के सम्मानित होने पर पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के प्राध्यापकों के अलावा छिंदवाड़ा अकादमिक जगत के तमाम कलाकारों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW