मौन साधना शिविर संपन्न
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा (देवेंद्र वर्मा)
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में जिला संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा में मौन साधना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों साधकों ने मौन साधना शिविर में भाग लिया जिसमे ध्यान, प्राणायाम, स्वाध्याय ,अंतर जगत का ज्ञान साधना का ज्ञान विज्ञान आदि पर मार्गदर्शन हुआ, गायत्री परिवार के प्रवक्ता अरुण पराड़कर ने बताया कि अखण्ड ज्योति एवं माताजी की जन्मशताब्दी 2026 के प्रयाज के क्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार विशेष साधना अभियान के अंर्तगत गुरुपूर्णिमा से श्रावणी पूर्णिमा तक 40 दिवसीय साधना के दौरान मौन साधना सत्र आज प्रातः 8 बजे से संध्या 4 बजे तक संपन्न हुई । मौन साधना शिविर का सफल संचालन गायत्री परिवार सौसर के विकास खंड समन्वयक श्री शंकरराव घोरकी, श्री भरत प्रजापति, श्री मनोहर हिंगवे ने किया शिविर में जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख द्वारा समापन संदेश दिया गया, उपस्थित परिजनों में श्री शिवनारायन साहू, सुधाकर अडलक, श्री राजेश साहू, कैलाश राऊत,सुखदेव बर्डे ,अशोक कावड़े, भगवानदास साहू,दादूराम रोतिया, श्रीमती अनीता राऊत,श्रीमती कीर्ति कावरे, पद्मावती पटले,दुर्गा पवार,आदि उपस्थित रहे।
