संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा
"मैं नही ,वो नही, सारी मानव जाति "हम' पर कायम रहे '' - श्रीमती पायल
"हर महिला घर से निकलकर कुछ करे तो उनमें भी आत्मविश्वास आएगा'' - श्रीमती सीमा गेड़ाम
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - "समता स्थापित करना'' मतलब सर्व मानव समान है , एक है -इसी विषय पर चर्चा और इस विषय पर समाज के लोगों को जागृत करने हेतु महिलाओं द्वारा दृश्य रचना की तैयारी हेतु बौद्ध विहार में बैठक संपन्न हुई । श्रीमती पायल ने नाटक के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।श्रीमती सीमा गेड़ाम ने नाटक में इच्छुक महिलाओं को शामिल करने पर जोर दिया ।बैठक में श्रीमती सीमा गेड़ाम ,श्रीमती सुनीता बम्हनिया ,श्रीमती मंजूलता डेहरिया, श्रीमती पायल जी , श्रीमती अमीता बागड़े , श्रीमती छबिता खांडेकर , श्रीमती सूर्यकांता गजभिए , श्रीमती अनीता बम्हनिया , श्रीमती बबली डेहरिया ,श्रीमती अन्नू डेहरिया ,श्रीमती मोहिता जगदेव उपस्थित रही ।

