Type Here to Get Search Results !

परिवहन जाँच दल द्वारा जांच के दौरान 4 वाहनों से लिया गया 8 हजार रूपये जुर्माना/शमन शुल्क

0

 परिवहन जाँच दल द्वारा जांच के दौरान 4 वाहनों से लिया गया 8 हजार रूपये जुर्माना/शमन शुल्क

4 लाख रूपये बकाया टैक्स वाला एक जेसीबी वाहन भी जप्त

बटकाखापा /छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - 

परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग द्वारा आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में परिवहन जाँच दल द्वारा जिले के विभिन्न मार्गो सहित अमरवाड़ा-धनौरा-बटकाखापा मार्ग पर पहुंचकर स्कूल बसों सहित सभी बसों की बारीकी से जाँच की गईं जिसमें शहर में संचालित स्कूल बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार रोड पर संचालित बसों को एवं स्कूलों मे पहुंचकर वाहनों की पूर्णतः पेपर सहित फिटनेस की जाँच की गईं । साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों सहित अमरवाड़ा-धनौरा-बटकाखापा पर संचालित बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाये जाने सहित वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जाँच दल द्वारा शहर के मार्ग पर सवारी बसों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई जो आने वाले समय में भी निरंतर जारी रहेगी एवं जिस वाहन में कुछ विशेष खामियां पाई जायेगी तो ऐसे वाहनों को यथा स्थान सवारी खाली करवाकर उस सवारी वाहन का तत्काल फिटनेस निरस्त किया जायेगा ।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि जिन वाहनों में मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया उन वाहन संचालकों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुए 4 वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 8 हजार रूपये का जुर्माना लिया गया और एक जेसीबी लोडर वाहन क्रमांक MP28DB0326 पर लगभग 4 लाख रूपये टैक्स बकाया की स्थिति में संचालित पाये जाने पर इस वाहन को जप्त कर धनौरा पुलिस चौकी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया । साथ ही अन्य बस संचालकों को समझाईश दी गई कि अगर जिस बस संचालक की भविष्य में इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो परिवहन अधिकारी द्वारा ऐसी बसों का परमिट निरस्त करते हुए उन बसों की जप्ती की कार्यवाही भी की जायेगी उग्रप्रभा समाचार से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW