Type Here to Get Search Results !

नरवाई प्रबंधन में उपयोगी सुपर सीडर यंत्र अनुदान पर उपलब्ध इच्छुक आवेदक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

0

 नरवाई प्रबंधन में उपयोगी सुपर सीडर यंत्र अनुदान पर उपलब्ध इच्छुक आवेदक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन  

(उग्रप्रभा न्यूज छिंदवाड़ा देवेंद्र वर्मा ) 


कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये नरवाई प्रबंधन में सहायक यंत्र सुपर सीडर/हैप्पी सीडर को अनुदान पर उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। यह यंत्र खेत में खड़ी नरवाई को बारीक काटकर मिट्टी में मिलाकर खेत की जुताई करता है। साथ ही इसके पिछले भाग में लगे हुये सीड ड्रिल द्वारा अगली फसल की बुआई भी करता है। इस प्रकार यह यंत्र एक साथ तीन कार्य करता है जिससे समय व लागत कम लगती है। इस यंत्र की अनुमानित कीमत 3 लाख से 3.25 लाख रूपये तक है, जिसमें शासन द्वारा अधिकतम 1.05 लाख रूपये तक के अनुदान का प्रावधान है। यह यंत्र एक घण्टे में लगभग एक एकड़ खेत की बुआई करता है, नरवाई को काटकर मिट्टी में मिला देता है, इसलिये इस यंत्र के उपयोग से मृदा में कार्बनिक तत्वों की वृद्धि होती है और उत्पादकता भी बढ़ती है।

सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि यह यंत्र मांग के अनुसार श्रेणी अंतर्गत रखा गया है। इच्छुक आवेदक 5000 रूपये की धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के नाम से बनवाकर ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस श्रेणी में लॉटरी सम्पादित नहीं की जायेगी । उपलब्ध बजट के अनुसार संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित कर अनुदान की प्रक्रिया नियमानुसार की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये किसान भाई विभागीय पोर्टल dbt.mpdage.org से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा सहायक कृषि यंत्री के कुसमेली मंडी छिन्दवाड़ा स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है *उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा* 9827431008 7987 828116।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW