Type Here to Get Search Results !

जिला शिक्षा अधिकारी ने ली विकासखंड छिन्दवाडा की बैठक

0

 जिला शिक्षा अधिकारी ने ली विकासखंड छिन्दवाडा की बैठक 

(उग्रप्रभा न्यूज़ देवेंद्र वर्मा ) 

 छिंदवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बुधवार को विकासखंड छिन्दवाडा के अंतर्गत सी.बी.एस.सी एवं म.प्र.बोर्ड द्वारा संचालित सभी अशासकीय शालाओं के संचालकों, प्राचार्यों की बैठक ली ।


बैठक में मुख्य रूप से नामांकन, मैपिंग, टी. सी., अंकसूची, बस्ते का वजन, पॉक्सो एक्ट की जानकारी एवं पॉक्सो शिकायत पेटी, परिवहन की जानकारी के अंतर्गत बसों के रजिस्ट्रेशन एवं बसों के ड्राईवर एवं कंडक्टरों की समस्त जानकारी प्राप्त की गई एवं क्षमता से अधिक बच्चों को बस में ना बैठाने और बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आर.टी.ई. नि:शुल्क प्रवेश में प्रवेशित छात्रों के साथ भेदभाव न करने एवं  अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर समझाईश दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि इसके बाद भी संस्थाओ द्वारा लापरवाही की गई, तो जिला स्तर से संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।  बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशरफ अली, विकासखंड अकादमिक समन्यवक गजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला कार्यालय से दिनेश वर्मा, जनशिक्षक जी. सी. मांडवी, अनिल सूर्यवंशी,राकेश सिसोदिया, बसंत वर्मा उपस्थित थे उग्रप्रभा न्यूज से एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा 9827431008,7987828116 ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW