Type Here to Get Search Results !

ज़िले में आयोजित होगी सबरंग कला प्रदर्शनी*

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की प्रस्तुत

प्रतिभाओं के चयन के लिए 24/07/2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं


उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा :- साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच जो कि निरंतर विभिन्न कला विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है अब ललित कला से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु ज़िले में सबरंग कला प्रदर्शनी आयोजित करने जा रही है इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ललित कला की विभिन्न विधाओं चित्रकला, मूर्तिकला, रंगोली से जुड़ी अधिकतम 35 वर्ष की प्रतिभाओं की चयनित कृतियाँ शामिल की जावेंगी। प्रतिभाएँ चयन हेतु अपनी कृतियाँ संस्था की वेबसाइट www.yuvapratibhaprotsahanmanch.com पर उपलब्ध ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रेषित कर सकतीं हैं। कृतियाँ प्रेषित करने की प्राम्भ तिथि 24 जुलाई एवं अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित है।*

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW