संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
बच्चे अपना जज्बा बनाएं रखें ,भविष्य में बच्चे ही राष्ट्र निर्मीण में अपना सहयोग देते है - एस .पी . विनायक वर्मा
मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा की गई परेड़ को खूब सराहा
प्राचार्या द्वारा सभी विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :- दिनांक 22 /07/2023 को निर्मला इंग्लिश मीडियम विद्यालय परिवार में विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विनायक वर्मा जी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का आतिथ्य प्राप्त हुआ । मैनेजर सिस्टर एनीस जॉन और प्राचार्य सिस्टर लिली पॉल के निर्देशन में शाला के समस्त विद्यार्थी पदों पर छात्र छात्राओं को दायित्व प्रदान किए गए । बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई । बच्चों को बैज़ लगाकर अलंकृत किया व उन्हें अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की शपथ दिलाई गई ।
इन विद्यार्थियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई
ओम पटेल रघुवंशी - हेड वाॅय
इशिता माइकल - हेड गर्ल
रेहान अंसारी - वाइस कैप्टेन
मदिकी रेणुका - वाइस कैप्टेन
सुमम जेकब - रेड हाऊस कैप्टैन
राज सेन - व्लू हाऊस कैप्टेन
सारंग रघुवंशी - ग्रीन हाऊस कैप्टेन
सीओन हरपाल- यलो हाऊस कैप्टेन
कनक ढोके - कल्चरल मिनिस्टर
ओमी जगदेव - स्पोर्टस् मिनिस्टर
श्रेय चांडेकर - मिनिस्टर डिसिप्लीन
प्रार्थना बोंडेकर -क्लीनिनेस मिनिस्टर
मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा की गई परेड को खूब सराहा व बच्चों के अनुशासन की भूरी भूरी प्रशंसा भी की ,उन्होने बच्चों से कहा -आप अपना यह जज्बा बनाएं रखिए ,भविष्य में बच्चे ही राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देते हैं । श्री विनायक वर्मा ने बच्चों से समय समय पर मिलने आने का वादा भी किया ,उन्होने यह भी कहा जो बच्चे उनसे मिलना चाहे वे मुझसे आकर अवश्य ही मिल सकते हैं । प्राचार्या द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

