संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
बालसभा में कवि,रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा :- आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरवाड़ा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बालसभा के तहत हमारे जिले के ग्रामीण अंचलों में विविध पर्व त्यौहारों में गाए जाने वाले पारम्परिक आंचलिक लोक गीतों का पूरी तन्मयता के साथ आनंदपूरित वातावरण में गायन किया।आज की बालसभा में कवि,रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने उल्हासमय माहौल में पातालकोट अंचल में गाये जाने वाले माटी की सौंधी सौंधी गंध लिए लोकगीतों का लयात्मक अभ्यास करवाया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रविन्द्र सिंह ठाकुर सहित समस्त शाला परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
