बीजारोपण कार्यक्रम के तहत कदम संस्था शाला के विद्यार्थियों को बीज तथा गमले वितरित किए गए
कदम संस्था का उद्देश्य होता है कि बीजारोपण के तहत बच्चे बीज से पौधा निकलने की प्रक्रिया को समझें
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा :- कदम संस्था छिंदवाड़ा द्वारा परासिया के ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल में जाकर शाला के स्टाफ एवं शाला के सभी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया क्या तथा कदम संस्था के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'बीजारोपण' की जानकारी बच्चों को दी गई। बीजारोपण कार्यक्रम के तहत कदम संस्था शाला के विद्यार्थियों को बीज तथा गमले वितरित करती है। यह वितरित किए हुए गमले और बीज बच्चे अपने घर ले जाते हैं, जब यह बीज अंकुरित हो जाते हैं तब कदम संस्था पुन: इन बच्चों से मिलती है एवं उन पौधों को कदम संस्था को वापस किया जाता है। बच्चे पौधे जब दिखाते हैं तब उनमें से जो हेल्दी प्लांट होते हैं उन बच्चों को कदम संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाता है।
इस मिशन के तहत कदम संस्था का उद्देश्य होता है कि बच्चे बीज से पौधा निकलने की प्रक्रिया को समझें एवं पौधा लगाने के महत्व को समझें जब कोई बच्चा स्वयं पौधे लगाएगा, बीज से उसे अंकुरित होकर पौधा बनकर पेड़ बनते देखेगा , तो यह बात तो तय है कि वह भविष्य में कोई पेड़ नहीं काटेगा यही भावना बीजारोपण कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य है । इस कार्यक्रम में कदम संस्था की ओर से श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव ,संजय मटकर , मुकेश जगदेव , सचिन वर्मा, अनुपमा ठाकुर, कामिनी चंदेल, सौम्या दीक्षित, मानसी मटकर एवं वैशाली मटकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कदम संस्था ग्लोबल इन्नोवेटिव स्कूल परासिया के सभी स्टाफ सदस्यों का तथा श्रीमती मंजू जोशी जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है।

