Type Here to Get Search Results !

मिशन अंकुर एफ एल एन प्रशिक्षण अमरवाडा ब्लॉक में प्रथम चरण सम्पन्न

0


मिशन अंकुर एफ एल एन प्रशिक्षण अमरवाड़ा ब्लॉक में प्रथम चरण संपन्न हुआ 

अमरवाड़ा उग्र प्रभा - जिला प्रशिक्षण प्रभारी सत्येन्द्र जैन  के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन मे,मास्टर ट्रेनर अनुज डेहरिया,नबी उल्लाह मंसूरी, हिन्दी विषय , परमानंद हरिनखेडे, जागेश डेहरिया गणित विषय , परमानंद शर्मा, श्रीमती लता बिसेन, झामल सिंह डेहरिया,साधुराम ऊइके ने पर्यावरण विषय का प्रशिक्षण दिया। सभी विषय के प्रशिक्षकों ने बड़े रोचक ढंग से एवं नई शिक्षा नीति 2020 को किस ढंग से लागू होना है बताया । सभी शिक्षकों ने सभी मास्टर ट्रेनर की बहुत सराहना की और सभी साथी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रण लिया कि हमने पांच दिनों में जो कुछ यहां सीखा उसे पूर्ण रूप से स्कूल में बच्चों के बीच जा कर साझा करेंगे। इस प्रशिक्षण में बीएसी  राजकुमार विश्वकर्मा , बी ए सी  सुनील कुर्चे व समस्त जनशिक्षकों का सहयोग रहा।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW