Type Here to Get Search Results !

थाना कुंडीपुरा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा की गई लूट का खुलासा किया

0

 *कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला छिन्दवाडा*

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - देवेंद्र वर्मा 

थाना कुण्डीपुरा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा की गई लूट का खुलासा:- 08 आरोपी गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण थाना कुण्डीपुरा क्षेत्र में दिनाँक 10/06/2023 के दोपहर करीबन 03.00 बजे फरियादी से शेख सलीम मंसूरी पिता शेख सिकन्दर मंसूरी उम्र 57 साल निवासी पातालेश्वर वार्ड नं. 19 थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा के रेलवे ट्रैकमैन है जो आन ड्यूटी ट्रेक मेंटिनेस के लिए रैंक पाईंट रेलवे क्रांसिंग के आगे सुनसान इलाके में उनकी मोटर सायकल क्रमांक MP28-MC-4381 से जा रहे थे, जो रास्ते में अज्ञात चार लड़को ने उनकी मोटर सायकल रूकवाकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर प्रार्थी की मोटर सायकल क्रमांक MP28-MC-4381 एवं उनके पास रखा बैग जिसमें उनकी रेलवे ड्रेस, प्रार्थी का सेमसंग कंपनी का मोबाईल, पर्स जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं एटीएम कार्ड रखा हुआ था तथा प्रार्थी के घर की चाबी अज्ञात आठ लड़के

मोटर सायकल सहित छीनकर भाग गये।अपराध विवरण :- उक्त रिपोर्ट पर थाना कुण्डीपुरा में दिनाँक 11/06/2023 को अपराध क्रमांक 419/2023 धारा 394, 353, 332, 34 भा.द.वि का अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान की गई कार्यवाही :- प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव उइके के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी एवं लूटी गई संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किये। श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका पांडे के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. महेन्द्र भगत थाना कुण्डीपुरा एवं थाने की टीम व तकनीकि टीम को तत्काल अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

थाना कुण्डीपुरा क्षेत्र में घटित लूट की घटना के प्रकाश मे आते ही पुलिस टीम द्वारा सक्रियता तत्परता व अन्य तकनीकि संसाधन व मुखबिर तंत्र के सहयोग से निरंतर तलाश की गई, कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य जो हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य के है दस्तयाब होने पर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये प्रार्थी से लूटी गई मोटर सायकल क्रमांक MP28-MC-4381 एवं उनके पास रखा बैग, प्रार्थी का सेमसंग कंपनी का मोबाईल, पर्स जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं एटीएम कार्ड रखा हुआ था तथा प्रार्थी के घर की चाबी बरामद किया गया।

संकलित साक्ष्यो एवं अनुसंधान के दौरान हुई पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त चार आरोपियो के साथ अन्य चार आरोपी इस प्रकार कुल 08 आरोपी दिनांक 08/06/2023 को छिंदवाडा आये थे आठों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से लूटपाठ करने की योजना तैयार किया था, जो दिनांक 10/06/2023 को जब प्रार्थी अपनी ड्यूटी पर था तब प्रार्थी पर हमला कर उसे लाठी डंडों से मारपीट कर उसकी मोटर सायकल क्र. MP28-MC-4381 एवं प्रार्थी का अन्य सामान लूटकर भाग गये थे। आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया 


Post a Comment

0 Comments