Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्रीमती पटले ने की उर्वरक वितरण और ब्याज माफ़ी की विस्तृत समीक्षा

0

 कलेक्टर श्रीमती पटले ने की उर्वरक वितरण और ब्याज माफ़ी की विस्तृत समीक्षा 


( उग्रप्रभा न्यूज़ छिंदवाड़ा देवेंद्र वर्मा ) 


छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में ज़िले में उर्वरक वितरण और ब्याज माफ़ी की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सभी समिति प्रशासकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अधिकार क्षेत्र की समितियों की मॉनिटरिंग करके किसानों को तत्काल उर्वरक वितरण कराना सुनिश्चित करें जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी । उन्होंने ज़िला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि मार्कफेड के सभी 6 नये विक्रय केंद्र तत्काल प्रारंभ करायें और वितरण स्थल पर किसानों के लिये छाया, पानी आदि की व्यवस्था करायें । बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, ज़िला विपणन अधिकारी, सभी एसडीओ कृषि और सभी समिति/बैंक प्रशासक उपस्थित थे 

Post a Comment

0 Comments