संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा : महामहिम राष्ट्रपति एवं अनेंक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत, विविध संगठनों से जुडे नगर के साहित्यकार एस.आर.शेंडे की क्रांतिकारी कविताओं का काव्यपाठ आकाशवाणी छिंदवाड़ा से मंगलवार दिनाँक 13 जून 2023 को शब्दचित्र कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 7 :20 बजे प्रसारित होगा। श्री शेंडे का इसके पूर्व भी आकाशवाणी पर अनेंक बार कविताओं,भेंट वार्ताओं का प्रसारण हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्हें शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।