Type Here to Get Search Results !

एसटी एससी ओबीसी गोंडवाना महासभा संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

 एसटी एससी ओबीसी गोंडवाना महासभा संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - एसटी एससी ओबीसी गोंडवाना महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आज पांढुर्णा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छाबड़ी एवं ग्राम बोरपानी 1 को हो रही परेशानी डीपी एवं पोल नहीं होने के कारण कृषि भूमि से करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 2 किलोमीटर अंतराल में लगी होने से आवेदक गणों को अपनी कृषि भूमि सुधार करने में असुविधा हो रही है अधिकांश कृषक आदिवासी है आदिवासी विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम में डीपी में फोन लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन साथ ही पांढुर्ना के छाबड़ी के अंतर्गत मेरठ के वार्ड नंबर 8 में पानी की सप्लाई भी रात एक बार से बंद पड़ी हुई है प्राइमरी स्कूल कक्षा पांचवी तक संचालित है यहां बाउंड्री वाल बन चुकी हैै 


परंतु गेट नहीं लगाया गया गुम उठाना में रंगमंच का निर्माण अधूरा पड़ा है पेयजल की मोटर 1 वर्ष से बंद होने से पानी की समस्या है ऐसे विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर एससी एसटी ओबीसी गोंडवाना महासभा के संयुक्त मोर्चे ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से नहीं किया गया तो आगामी समय में धरना आंदोलन भी किया जा सकेगा ज्ञापन सौंपने वालों में भीम सेना के शिवम पहाड़े गोंडवाना महासभा के संरक्षक प्रहलाद कुसरे ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष विपिन वर्मा सुरेश विश्राम सुरेंद्र यू नाती रामपाल के संतोष बंदे वार राजकुमार सिर्फ राम अंकित पटेरिया नईम भाई जान पप्पू मंडल मदन बरखाने किशोर बंशकार अनिल सलामी पारस बंशकार गोलू सेंड ए रविंद्र यादव सुरेश राम अनिल पतेती सचिन उसके सुरेश सिया राम जानकी के गुलाब सिंह धुर्वे रामभरोस पाटिल शेख मिखाईल मंसूरी अभी कुमरे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW