Type Here to Get Search Results !

शिवराज सरकार चार हजार की जगह छःहजार रुपये देगी किसानों को साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये

0

शिवराज सरकार चार हजार की जगह छःहजार रुपये देगी किसानों को साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये 


भोपाल उग्र प्रभा समाचार 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा किसानो को चार हज़ार की जगह छः हजार रुपये देगी सरकार राजगढ़ के मोहनपुरा डेम पर हुए किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है 

 1.अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में  मध्यप्रदेश सरकार 4 हजार के स्थान पर 6 हजार रुपए देगी और अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलाकर  किसानों को हर माह एक हजार के मान से साल में 12 हजार मिलेंगे।* 

2.उन्होंने घोषणा की है कि *अब ट्रेक्टर चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं आयेगा और ट्रेक्टर वाली बहिनों को भी लाडली बहना योजना के एक हजार रुपए मिलेंगे।* *

3. खाद बीज के अग्रिम उठाव का 3माह का ब्याज सरकार भरेगी 

4. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि मूंग की खरीदी जल्दी शुरू की जायेगी ।

5.उन्होंने लाडली बहनों को धीरे धीरे प्रतिमाह 3 हजार रुपए देने की प्रतिबद्धता दोहराई

6.कहा कि उनका प्रयास है कि अगले 5साल में स्वसहायत समूह और आजीविका मिशन से महिलाओ की आमदनी 10 हजार रुपए माह हो जाए।

इससे पहले रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक लाख से अधिक की वृहद जनसभा में राजगढ़ के मोहनपुरा में किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत 11लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ की ब्याज राशि को  सिंगल क्लिक से जमा कर किसानों को ब्याज से मुक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारी ।

रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री जी ने फसलों के हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 2900 करोड़ रुपए की दावा राशि का भी भुगतान किया।

उन्होंने किसान कल्याण निधि के रूप में 1400करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की।रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 11हजार 378 करोड़ रुपए की लागत के मोहनपुरा कुंडलिया प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली योजना के पहले चरण **गोरखपुरा ग्रामीण समूह नल जल योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने राजगढ़ के 156 गांव से कलश में लाए गए जल का पूजन कर इन गांव में हर घर नल से जल योजना का शुभारंभ  भी किया। कालीपीठ के खेतो में खड़े  किसानों से संवाद किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW