युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच आयोजित करेगा सांगीतिक बैठक
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा आगामी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर "नाद योग" कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संगीत महायोग है इस बिंदु के दृष्टिगत संस्था द्वारा सांगीतिक बैठक का आयोजन किया जावेगा। उक्त बैठक में ज़िले के वरिष्ठ संगीत विद अपनी प्रस्तुति के साथ साथ प्रतिभाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।