Type Here to Get Search Results !

मेहरा डेहरिया समाज द्वारा मोहखेड ब्लाॅक कें हीरावाड़ी मैं डाँ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा का किया गया अनावरण

0

 मोहखेड ब्लाॅक कें हीरावाड़ी मैं डाँ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा का हुआ अनावरण 

मोहखेड / छिंदवाड़ा - उग्र प्रभा 

छिंदवाड़ा जिले के हीरावाड़ी ग्राम मैं 11 जून 2023 को मेहरा डेहरिया समाज समिति मोहखेड एवं जिला समिति छिंदवाड़ा के द्वारा  मोहखेड ब्लाक के ग्राम हीरावाड़ी में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ l जिसमे पूरे प्रदेश से समाज के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिकता बनाया l जिलाध्यक्ष दयानंद डेहरिया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष  ब्रजेश बट  , जागेश्वर सुरजे ,सुनीता बमहनिया ,  अशोक डेहरिया , मुख्य अभियंता, संजय डेहरिया  अधीक्षण यंत्री,  डी सी डेहरिया  ,भूशंकर डेरियl  आदराम डेरिया , रामकुमार डेहरिया  शिवनारायण डेहरिया , मंजूलता डेरिया  ,श्राजाराम डेहरिया ,   चंद्रभूषण डेहरिया , शघनश्याम डेहरिया , अजय डेहरिया,,  देवचन्द डेहरिया , श्याम चरण डेहरिया , जय विंद डेहरिया , ब्रह्मानंद डेहरिया, कुरेश डेहरिया बलराम डेहरिया गोविंद डेहरिया कुंजन नागले श्रीमति रानू डेहरिया , रैना हार्ले  ,ज्योति डेहरिया रिंकी डेहरिया  ,बबली डेहरिया  lग्राम हीरा वाड़ी एवं आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को संपन्न किया lकार्यक्रम में पांढुर्णा विधायक  नीलेश उइके  , महाराष्ट्र से मनोज  डहानकर शेषराव बंजारी  जनार्दन लोखंडे , एवं आसपास की पंचायत  सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे lआयोजन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष  आनंद डेहरिया , चंद्र सिंह बिहारे , प्रवीण डेहरिया एवं समस्त ग्रामवासी  ने कार्यक्रम को सफल बनाया

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW