Type Here to Get Search Results !

आदिवासी अंचल तामिया के पवन महलवंशी को अंग्रेजी में पी.एच.डी. अवार्ड

0

"विरासत से तय नहीं होते हैं सियासत के फैसले,ये तो उड़ान बताती है कि आसमां किसका है।"

"पवन महलवंशी फर्श से अर्श तक पहुंचने के संघर्ष की एक मिसाल है ": प्रो. अमर सिंह 

" पवन पिछड़े तबके के छात्रों के लिए एक आदर्श नमूना साबित हुआ है ": प्रो. अमर सिंह

 
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा : अगर व्यक्ति द्वारा अथाह आत्मविश्वास, साहस और वैचारिक पारदर्शिता से जीवन में उद्देश्य पर कर्मसिद्धि की साधना की जाती है तो कुछ भी लक्ष्य प्राप्ति में कुछ भी असंभव नहीं होता है।अगर संकल्प, लगन और मेहनत लक्ष्य केंद्रित हो तो व्यक्ति पर्वत को हिला देता है। इन्हीं प्रेरक विचारों से प्रेरित होकर सच कर दिखाया है छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी जनसंख्या बहुल तहसील तामिया के ग्राम बिजोरी पठार के पवन कुमार महलवंशी ने अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल करके।महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ अंग्रेजी के शिक्षक पवन कुमार महलवंशी को वर्कतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा उनके अंग्रेजी साहित्य के में शोध पर पी.एच.डी. की उपाधि से विभूषित किया है।आपने अपने शोध को शासकीय हमीदिया कलाऔर वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल के अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ. ए.के. पालीवाल के निर्देशन में तैयार किया है। आपके शोध का विषय था "ऑस्ट्रेलियन अंग्रेजी साहित्य में नोबल पुरस्कार विजेता पैट्रिक व्हाइट और भारतीय  ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अमिताभ घोष के उपन्यासों का तुलनात्मक अध्ययन"। आपने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता डॉ. गुलाबचंद महलवंशी व माताश्री श्रीमती जानकी महलवंशी को दिया है। स्थानीय स्तर पर पवन को शोध मार्गदर्शन का कार्य प्रो.अमर सिंह ने किया है। ज्ञातव्य हो कि पवन छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी जनसंख्या बहुल तामिया तहसील के ग्राम बिजोरी पठार के मूलतः निवासी हैं। पवन को इस उपलब्धि हासिल करने के लिए  पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रो . राजेंद्र कुमार मिश्रा, अंग्रेजी विभाग की प्रो.तृप्ति मिश्रा, प्रो.दीप्ति जैन और प्रो.जी. बी. डहेरिया सहित समस्त महलवंशी परिवार और मित्रगणों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पवन ने अपने जीवन में सफलता हेतु जिन लोगों ने सहयोग दिया है उनमें सुनील प्रकाश एवं शकुंतला शिववंशी, पत्नी अंजली, बेटी अमायरा, संगम, भाई - गगन, संध्या, विनय, शिवनाथ, प्रमोद, अमोद, राजेश, राकेश, जितेंद्र,  प्रीती, अक्षय,अरविंद, अतुल, मयूरी। दोस्त - हेमराज,उमा नागवंशी, नरेन्द्र, वर्षा वासनिक, शिवकुमार, करिश्मा बरखे, नन्दकिशोर, निकिता बारंगे, राहुल और भारती ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments