Type Here to Get Search Results !

थांवडी सें घुघारला खुर्द प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण तीन बर्षो में पुर्ण नही हुआ शासन प्रशासन ठेकेदार पर मेहरवान

0

 तीन बर्षो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्य पुर्ण नही हुआ शासन प्रशासन ठेकेदार पर मेहरवान


अमरवाड़ा थावडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सडक निर्माण कार्य लंबे समय सें बाधित



अमरवाड़ा उग्र प्रभा - छिंदवाड़ा जिले अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम थांवडी कला सें घुघारला खुर्द सिवनी जिला को जोडने वाली सडक मार्ग की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बर्ष 2020-21 को मिली। जिसकी निर्माण एंजेसी v. s.r. बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। बर्ष 2021 सें निर्माण कार्य किया जा रहा है लगभग 3 बर्ष पुर्ण होने जा रहे हैं। लेकिन आज दिनांक तक 50 % निर्माण कार्य नही हो पाया है रास्ते पर  बनने बाले ब्रिज पुल पुलिया का भी निर्माण कार्य पुर्ण नही है गड्ढे खोदकर छोड दिया गया है जिससे यातायात अवन गवन बारिश होने पर बाधित होगी। थांवडी घुघारला खुर्द के बीच ग्राम पौनार के आगे नदी  मैं ब्रिज निर्माण होना है दो महीनों सें गड्ढे खोद दिया है लेकिन उसका निर्माण कार्य नही किया जा रहा है। बारिश कुछ ही दिनों में शुरु होने वाली है परिवर्तित मार्ग भी बीच नदी सें दिया गया है।


बारिश के समय लोगो एवं पशुओं के आने जाने के लिए यह मार्ग बाधित होगा। विभाग की नजर यहा तक नही पढी है जिससे मालुम पढता कि ठेकेदार द्रारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के प्रबंधक सहायक प्रबंधक इंजीनियर को काला चश्मा पहना दिया गया है। कुछ जगह डामरी करण का कार्य किया गया है जिसें देखकर छोटा बच्चा भी बता सकता है किस प्रकार सें लीपापोती की जा रही है वेस लेवल भी अच्छे से कंप्रेसर ना करा कर सीधे डामर किया जा रहा है समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर कंपनी को दो बार टर्मिनेट कर दिया गया इसके बाद भी कंपनी ने तीसरी बार जुगाड़ सें रेन्युवल करा लिया है। इस सड़क मार्ग कें अन्तर्गत आने वाले ग्राम आदिवासी बाहुल्यी क्षेत्र होने के कारण ठेकेदार मनमर्जी सें निर्माण कार्य करा रहा है। और विभाग समयावधि में कार्य पुर्ण नही होने पर टार्गेट पूरा करने के लिए घटिया गुणवत्ता हीन जल्दबाजी में निर्माण कराने की फिरत में लगा है। कंपनी द्वारा बनाई जा रही सड़क डामरीकरण की पहली परत अभी सें छितर भितर गिट्टा वगरना शुरु हो गया है। बार बार निर्माण कार्य होना संभव नहीं है आजादी के 75 बर्ष बाद पहली बार पौनार सें घुघारला खुर्द मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सें जुडा है। इसके बावजूद भी प्रशासन की 

 रवैया और उचित निगरानी नही होने के कारण आज तक तीन बर्षो में सडक नही बन पाई है।

जब इस विषय को लेकर उग्र प्रभा समाचार न्यूज चैनल के प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया नें  विभाग के सहायक प्रबंधक - श्री पिजारे सें बात की गई तो बताया गया हमारे द्रारा कंपनी को बार बार नोटिस जारी कर दिया गया है। विभाग की और उचित जबाब नही मिला तब कंपनी के मुखिया वीरेंद्र सिंह ठाकुर सें फोन पर बात की गई। सारी समास्या को अवगत कराया गया जिसमे ठेकेदार द्रारा कहा गया आज तक मेरे द्रारा साइट नही देखी गई है कर्मचारियों के भरोसा काम चल रहा है। कंपनी घाटे में चलने कें कारण निर्माण कार्य में लेट लतेप धीमी गति से कार्य चल रहा है कुछ मशीनरी में तकनीकी खराबी  का हवाला दिया गया है। तब उग्र प्रभा के संपादक नें कहा जब कंपनी घाटे में चल रही है शांत घर मे बैठिए टेंडर क्यो लगा रहे हैं। शासन और जनता को क्यो चूना लगाने का काम कर रहे है। जितनी क्षमता है उसके हिसाब सें काम लीजिए नही तो दुसरी कंपनी को करने दीजिए।

Post a Comment

0 Comments