Type Here to Get Search Results !

पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय और गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण

0

 पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय और गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में उप संचालक पशुपालन पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के चांद नगर में पशु चिकित्सालय और ग्राम दिलावर मोहगांव में पशु औषधालय व गौ-शाला का आकस्मिक निरिक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डॉ.वंदना मरकाम व श्री एस. पी.धुर्वे, सेवानिवृत्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री एफ.एल.माहोरे, ग्राम दिलावर मोहगांव के सरपंच श्री अशोक उइके के साथ ही सर्वश्री राकेश सराठे, सुरेश बम्होरे, धन्नू किरार व रत्नाकर बेन्डे उपस्थित थे ।


      उप संचालक पशुपालन पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि चांद नगर में पशु चिकित्सालय और ग्राम दिलावर मोहगांव में पशु औषधालय के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय की प्रभारी डॉ.मरकाम को सभी पंजियों को अद्यतन करने, विभागीय लक्ष्यों व पशु बीमा की लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये गये । इसके बाद उन्होंने ग्राम दिलावर मोहगांव में कामधेनू गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 71 गौ-वंश पाये गये ।


साथ ही 55 ट्राली भूसा और 52 बैग स्वर्णदाना पाया गया । उन्होंने गौ-शाला संचालक को गौ-शाला व पानी के स्त्रोत की साफ-सफाई रखने और टांके में 10 किलो चूना डालकर टांके की सफाई करवाने के निर्देश भी दिये उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW