76 कराते खिलाड़ियों को मिले बेल्ट
छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा (देवेंद्र वर्मा ) :- स्थानीय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्राउंड हॉल छिंदवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के तत्वाधान में कराते खिलाड़ियों की यलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक कि परीक्षा म.प्र.कराते प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह तोमर जी के कुशल मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल , कविता थापा, मोनिका मालवी, शिखा मालवी, प्रज्ञा सोनी ,आन्या सोनी ,शालिनी परतेती , कनक पवार, अथर्व सोनी ,कुश सिंह ठाकुर, कार्तिक वर्मा , वंशिका साहु ,द्वारा ली गई, जिसमें 76 कराते खिलाड़ियों ने कराते परीक्षा देकर यलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट प्राप्त किया इस अवसर पर खेल अधिकारी रामराव नागले जी ,कराटे प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर, सुशील कुमार पटवा,अजय ठाकुर ओंकार मोहबे, रविंद्र जायसवाल ने सभी बच्चों व माता-पिता को शुभकामना बधाई दी
