Type Here to Get Search Results !

कराते प्रशिक्षकों का वार्षिक शिविर संपन्न

0

कराते प्रशिक्षकों का वार्षिक शिविर संपन्न 


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार 

छिंदवाड़ा जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश भर के आदिवासी  ‌बाहुल्य  जिलों में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं विशेष आवासीय संस्थाओं तथा बालिका छात्रावासों में शारीरिक शिक्षा कीड़ा संकाय एवं बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत कराते विधा का वर्ष भर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम एवं सहायक संचालक उमेश सातनकर के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बसंत ककोडिया के संयोजन में विभागीय अधिकृत ब्लैक बेल्ट अधिकृत कराते प्रशिक्षकों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 5 जून से 14 जून तक आयोजित किया गया शिविर के मुख्य प्रशिक्षक एवं राज्य नोडल अधिकारी ( समग्र शिक्षा) राजेंद्र सिंह तोमर ( ब्लैक बेल्ट 7 डॉन सर्टिफाइड वर्ल्ड कराटे  कराटे फेडरेशन कोच ) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का प्रथम चरण महिला प्रशिक्षण हेतु दिनांक 5 जून से 9 जून तक एवं द्वितीय चरण पुरुष पुरुष  हेतु 10 जून से 14 जून तक संपन्न हुआ उक्त शिविर में 140 महीला एवं 100 पुरुष प्रशिक्षको ने प्रतिदिन 8 घंटे सामान्य विशिष्ट व्यायाम कराते फंडामेंटल, सेल्फ डिफेंस, काता कुमिते, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन नवीन नियम 2023 का गहन प्रशिक्षण लिया शिविर में छिंदवाड़ा सहित बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, झाबुआ, शहडोल ,उमरिया अनूपपुर ,सिवनी, उज्जैन ,बैतूल सीहोर ,भोपाल, छतरपुर ,टीकमगढ़ जिलों के प्रशिक्षक को विभागीय रुप से अधिकृत करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW