Type Here to Get Search Results !

विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुयाज संगोष्ठी संपन्न

0


विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुयाज संगोष्ठी संपन्न 


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शन्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा में जिला की गोष्टी का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रतिनिधी आदरणीय योगिराज बल्कि, मध्य प्रदेश जोन  समन्वयक राजेश पटेल , उपजोन समन्वयक श्री दीपचंद मालवी जी ,जिला एवं स्थानीय उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख, गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी शिवनारायन साहू जी द्वारा देवमंच पर स्थापित दीपक का प्रज्वलन कर शुभारम्भ हुआ इस अवसर पर सभी विकास खंड के परिजनो की भारी संख्या में उपस्थिति रही।


          इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अरुण पराड़कर द्वारा बताया की जिला समन्वयक दिनेश देशमुख द्वारा जिले का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, गायत्री जयंती पर्व पर सामूहिक गायत्री चालीसा पाठ 75000 पाठ संपन्न हुआ,गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर गुरुगिता पाठ 1008 साधक द्वारा, 40 दिवसीय अनुष्ठान का 11 हजार साधकों का लक्ष पर प्रयास किया जाएगा। दीपचंद मालवी उपजोन समन्वयक ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए 30 बिंदुवो पर विस्तार से मार्गदर्शन एवम् मंडल को सशक्त एवं प्रत्येक ग्राम को तीर्थ बनाने का लक्ष दिया गया।2026 तक प्रत्येक गांव को गायत्री मय बनाना।

मध्य प्रदेश जोन समन्वयक राजेश पटेल जी द्वारा आध्यात्मिक संगठन में विशेष महत्व बताते हुऐ समस्याओं का समाधान,3200 साहित्य का स्वाध्याय अवश्य करे विचार क्रांति को जगाएं,समाज को विचलित किया जा रहा है। धर्म के भाव को जगाना पड़ेगा अध्यात्मिक जीवन जीना पड़ेगा। अध्यात्मिक की परिभाषा को समझना पड़ेगा । गुरदेव के विचारो को नवीन कलेवर में देना पड़ेगा । अध्यात्मिक चिकित्सक बनने की आवश्यकता है।शान्तिकुंज प्रतिनिधि योगिराज बल्कि जी द्वारा युग तीर्थ से गुरुदेव का  संदेश संदेश अपने अंग अवयव से संगठनात्मक  चर्चा की गई मंडल को जागृत एवम् पोषित करना होगा । जिले के प्रत्येक गांव में मण्डल गठित कर उसे सक्रिय बनाना है। मण्डल के प्रत्येक परिजन को साधक एवम् स्वाध्यायी बनाना होगा । समय समय पर प्रशिक्षित एवं केन्द्र की योजना प्रत्येक गतिविधियों में सक्रिय बनाना,मंडल से विकास खंड एवं जिला संगठन से जुड़कर मिशन का विस्तार का समग्र मार्गदर्शन दिया गया इस आयोजन के समापन पर आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments