Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा तहसील में पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा

0

 छिंदवाड़ा तहसील में पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा

जमीन बटवारे के नाम पर पटवारी ने मांगी थी 05 हजार रु की रिश्वत

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - छिंदवाड़ा शहर स्थित तहसील में पटवारी सुशील सराठे 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा...लोकायुक्त पुलिस के दल प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि आवेदक अनिल पिता काशी सरेआम   जमीन नामांतर में सुधार करने के एवज 05 हजार रु की रिश्वत की मांग की गई थी...जिसकी शिकायत आवेदक अनिल/पिता काशी सरेआम ने लोकायुक्त विभाग जबलपुर को दी थी ,जिसमे आज लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया और 05 हजार की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ा।लोकायुक्त पुलिस टीम में दल प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास,निरीक्षण मंजू किरण तिर्की, निरक्षक भूपेंद्र दीवान,आरक्षक जवेद खान ,अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ठ,लक्ष्मी रजक,सुरेंद्र राजपूत की भूमिका अहम रही है

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW