भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कि कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
अमरवाड़ा मुख्य अतिथि और मुख्य बक्ता भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता पूर्व जुन्नारदेव विधानसभा के प्रत्याशी आशीष ठाकुर , गौरव सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ जितो चुनाव जितो का मंत्र दिया और भाजपा सरकार कि सभी योजनाओं को जनता तक पहुचने कि बात कही और आने बाले चुनाव मे हमे चुनाव कैसे जितना है सभी कार्यकर्ताओं को समझाया वैठक मे मुख्य रुप से उपास्थित रहे बरिष्ठ नेता आशीष ठाकुर गौरव सिंह ,विस्तारक शाशीभूषण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशीउपाध्यक्ष हरिदास पटेल, आशोक डेहरिया , बंटी इंगोले, राजेश जैन, रविशंकर वर्मा ,संतोष वर्मा , राकेश चंद्रवंशी, सुनील वर्मा, श्यामराव बालकरे, सूरज इंगोले, दीपक सूर्यवंशी,भगवत चंद्रवंशी, सतेन्द्र सूर्यवंशी, अनिल गौस्वामी, नरेन्द्र सूर्यवंशी, चंदन पटेल, कुंजविहारी बैष्णाव, विलसराम वर्मा ,प्रहलाद चंद्रवंशी, राजैश पटेल, संदीप चंद्रवंशी ,पवन साहू, एवं सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपास्थित रहे...
