Type Here to Get Search Results !

अमरवाड़ा की मौली नेमा कक्षा 12 वी कला संकाय प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त

0


माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम घोषित अमरवाड़ा की मौली नेमा कक्षा 12 वी में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल की 


500 में से 489 अंक लाकर 97.8% के साथ प्रदेश में प्रथमकला संकाय विषय से किया अध्यापन 

अमरवाड़ा /छिंदवाड़ा उग्र प्रभा :- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है सुबह से ही बच्चो में रिजल्ट आने को लेकर काफी उत्साह देखा गया जैसे ही दोपहर में रिजल्ट ओपन हुआ तो लोग विभिन्न ऑनलाइन सेंटरो में जाकर अपना परिणाम देखने में लगे। जिसके चलते छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बिटिया जो कि कला संकाय विषय से पूरे प्रदेश में अव्वल आई है मध्यमवर्ग नेमा परिवार आता है परिवार के मुखिया की इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ही पालन पोषण परिवार का होता है उसके बावजूद भी नेमा परिवार की पुत्री में कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की कुमारी मौली नेमा पिता अनिल नेमा माता ममता नेमा ने पूरे मध्यप्रदेश में कला संकाय विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त कर कुल 500 अंक में से 489 अंक पाकर कुल 97.8 % बनाकर पूरे अमरवाड़ा विकासखंड सहित छिंदवाड़ा जिला और ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा का नाम रोशन किया है।मौली ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वही मौली ने इसका श्रेय अपने माता-पिता गार्जियन शाला के शिक्षक परिवार और अपनी बहिन को दिया है।और भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा प्राप्त करके शासकीय उच्च पद पर पहुंचने का इरादा रखती है।ज्ञानदीप स्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार आशीष सोनी एवं नरेश सोनी शिक्षक आशीष बोबडे प्रवीण अजहर मिस्किनी आदि टीचर स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही मौली के प्रदेश में अव्वल आने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ,सांसद नकुलनाथ,विधायक कमलेश शाह,भाजपा विधानसभा प्रभारी उत्तमसिंह ठाकुर , पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया ,नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने इन्हे बधाई प्रेषित की ओर हर पथ पर आगे बढ़ने की कामना की साथ ही ट्वीट भी किया।इस अवसर सभी नगर के लोगो ने आतिशबाजी की और घर पहुंच कर बधाई शुभकामनाएं परिवार जनों में और विद्यालय परिवार ने मुंह मीठा कराकर फूल माला के साथ स्वागत सत्कार किया और शुभकामनाएं दी।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW