Type Here to Get Search Results !

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से हो नवनिर्माण सांसद भवन का

0

 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर  के नाम से हो नवनिर्माण सांसद भवन का

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - नवनिर्माण सांसद भवन का नाम हो डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से,राज्यपाल को ज्ञापन देकर की मांग प्रदीप भाऊ जुलमे जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा ने बताया की ,नवनिर्माण सांसद भवन का कार्य पूरा हो चुका है एवं उसका उदघाटन समारोह,दिनांक 28मई ,को होने जा रहा है। इसलिए आजाद समाज पार्टी कांशीराम , एव भीम आर्मी भारत एकता मिशन छिंदवाड़ा यह मांग करती हैं की नवनिर्माण सांसद भवन का नाम भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव  आंबेडकर के नाम पर रखा जाए। एव भारतीय प्रथम नागरिक तथा अनुसूचित जाति से आने वाली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के हातों से इस नवनिर्माण सांसद भवन का उद्घाटन किया जावे।इस भारत में सभी धर्म के लोगो को समान अधिकार देने वाले और सभी धर्म को धर्म निरपेक्ष की मालाओं में पिरोने वाले डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर  के कार्यों को इस भारत देश तथा विश्व का प्रत्येक नागरिक कभी भी भूल नहीं सकता या नजरंदाज नहीं कर सकता। इसीलिए यह संसद भवन ऐतिहासिक धरोहर होगी।अगर उनके नाम से यह भवन हो जाता है तो सरकार द्वारा यह एक ऐतिहासिक कार्य माना जायेगा। इसलिए आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे की और से इस नवनिर्माण सांसद भवन का नाम डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी के नाम से रखने की मांग राज्यपाल को ज्ञापन देकर की गई ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW