नोनिया करबल महुआ ढाना में क्रिकेट प्रीमियम लींग का हुआ शुभारंभ
उग्र प्रभा छिंदवाड़ा - नोनिया करबल महुआ ढाना वार्ड क्रमांक 47 हनुमान मंदिर के समीप क्रिकेट का आयोजन महुआ ढाना प्रीमियम लीग का शुभारंभ हुआ है जिसका दूसरा मैच आज था मैं संदीप सिंधराम कांग्रेस सेवादल या मेरे निवास स्थान है आज यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश कपाले रमेश बेले जिला संयोजक सेवादल कामगार कांग्रेस जिला महासचिव देवेंद्र वर्मा नगर निगम ब्लाक ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष अध्यक्ष हेमू बाबू राजपूत आरिफ खान का आगमन हुआ
सुरेश कपाले ने सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में नाइट टूर्नामेंट कराने पर महुआ ढाना समिति युवा साथियों को बधाई दी एवं खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहने की सलाह दी और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस मैच में एचएन क्लब विजेता रही एवं स्टार बॉयज को हार का सामना करना पड़ा एचएन क्लब के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया

