Type Here to Get Search Results !

यूनिवर्सिटी की लापरवाही के खिलाफ एन.एस.यूू.आई. ने खोला मोर्चा भगवान कुलपति को दे सदबुद्धि - एन.एस.यू.आई

0

 यूनिवर्सिटी की लापरवाही के खिलाफ एन.एस.यूू.आई. ने खोला मोर्चा भगवान कुलपति को दे सदबुद्धि - एन.एस.यू.आई.

रिपोर्ट - देवेंद्र वर्मा जिला संवाददाता 

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की लापरवाही एवं खराब रिजल्ट और यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली से परेशान छात्र-छात्राओं के समर्थन में अब जिला एन.एस.यू.आई. ने यूनिवर्सिर्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब कार्यकर्ता यूनिवर्सिर्टी और कुलपति के विरोध में सकड़ पर उतर गये हैं इसी क्रम में आज 18 मई दिन गुरूवार को एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यूनिवर्सिर्टी के सामने सदबुद्धि यज्ञ कर भगवान से कामना की, कि वे कुलपति को सदबुद्धि दे ।


  जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं की समस्याओं उनके खराब रिजल्ट एवं उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखी गयी परंतु आज दिनांक तक इन समस्याओं  कोई निराकरण  न  होते देख, एन. एस. यू. आई. ने  अध्यात्म  का  रास्ता चुना और विधि विधान से पूजा अर्चन कर यूनिवर्सिटी प्रांगण में सदबुद्धि यज्ञ किया गया और ईश्वर से कामना की कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ न हो । ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रभारी कुलपति के चेम्बर में हमेशा ही ताला जड़ा रहता है ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं की समस्या का निराकरण संभव नहीं है । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे सिर्फ छिंदवाड़ा अपनी छुटटी मनाने ही आते हैं । इस अवसर पर ठा. विश्वेन्द्र सिंह बैस, मोनू ठाकुर, नितिन डेहरिया, निहाल सक्सेना, समर्थ मैद, इमरान अली, पियूष शर्मा, मोन्टी खान, सत्येेन्द्र अहिरवार, तनुल शर्मा, अंशुल शर्मा, सूरज बिहारे, नयन डेहरिया, अभि काकोड़िया, कैफ खान, नूर खान, अमन सक्सेना, बंटी पटेल, अर्पित तिवारी, राहुल कसार, अनमोल साहू, लक्की साहू, सुभाष डेहरिया, शिवम ठाकुर, प्रिन्स चैबे, मन्नू राय, अनुराग जम्होरे, मोईश खान, अहमद रजा, विकास डेहरिया, कृष्णा चैरसिया, अभिषेक विश्वकर्मा, अभिषेक चैरसिया, महिमा बोन्डे, निखिल वानखेड़े, निखिल आहके, सिद्धार्थ भार्गव सहित एन.एस.यू.आई. पदाधिकारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW