Type Here to Get Search Results !

बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकाली भव्य वाहन रैली

0

जगह-जगह तिलक लगाकर बजरंगी का हुआ स्वागत सत्कार

मोहखेड उग्र प्रभा 


बजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के तत्वावधान हिंदू जागरण विशाल वाहन रैली और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम  का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम, हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक, प्रांत सह संयोजक तरस्वी उपाध्याय का उद्बोधन सभी बजरंगी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। साथ ही प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रशांत छोटू पाल, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा जी, विभाग संयोजक सुभाष गडेकर, जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी, सह संयोजक आकाश पवार, गौ रक्षा प्रमुख गुड्डा रघुवंशी, जिला बल उपासना प्रमुख रुपेश लाल जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख नीलेश चंद्रवंशी जी, जिला गौरक्षा प्रमुख छोटू यादव जी, मरोतराव खावसे पांडूर्णा,उत्कर्ष मनु चौधरी,साथ ही विभाग,जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी के साथ सभी ग्राम इकाइ के कार्यकर्ता जोकि प्रखंड बजरंग दल के आव्हान पर एकत्रित हुए। भव्य वाहन रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए,

सभी बजरंगियों का जगह -जगह तिलक लगाकर स्वागत किया गया,साथ ही बदनूर में बजरंगियों के लिए ठंडे पानी पाउच की व्यवस्था संजू भादे की गई,उसके बाद पठरा शिवलाल में बिंदु/लालसिंग बट्टी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।रली बंजारी माता मंदिर से प्रारंभ होकर लगभग २० ग्राम होते हुए पालाखेड़ मे बजरंग दल के बोर्ड का लगाया गया जिसका पूजन रैली के साथ बजरंग दल जिसमे ग्राम सरपंच , उप सरपंच व सभी बजरंगी उपस्थित रहे। मोहखेड़ बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा किया गया। उसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य ममता/मदन साहू द्वारा नाश्ते की व्यवस्था की गई। उसके पश्चात सिमरिया हनुमान जी महाराज के चरणों में सभी बजरंगियों ने माथा टेका साथ ही हनुमान चालीसा पाठ किया। वहां से रैली दादा दरबार हनुमान मंदिर जाम सावली के लिए सभी बजरंगी रवाना हुए। जिसमे लावाघोगरी,सावरी,मोहखेड़, उमरानाला के सभी पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW