Type Here to Get Search Results !

श्रीमद्भागवत कथा में पहुँचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह

0

 कथा के पंचम दिवस में माखनचोरी गिरिराज जी पूजन एवं फूल होली की कथा का किया श्रवण

चौरई उग्र प्रभा - बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बींझावाड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित पहुंचे माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह। व्यासपीठ को नमन कर व्यास गाद्दी पर विराजमान अपूर्व कृष्ण जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र की खुशाली की कामना की। कथा के पंचम दिवस में माखनचोरी, गिरिराज जी पूजन एंव फूल होली की कथा का व्यास जी अपूर्व कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से मान. विधायक श्री चौधरी जी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने श्रवण किया गया। समस्त ग्राम वासियों द्वारा विधायक जी एवं जनप्रतिनिधियों को कथा में आने के लिए साधुवाद दिया गया।इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पर्यावेक्षक राजीव तिवारी, जुगलकिशोर तिवारी, तीरथसिंह ठाकुर, ऋषि पटेल, छबीलसिंह ठाकुर, धीरज खण्डेलवाल, प्रशांत शर्मा, राम तिवारी, अंकित पांडे, अशोक तिवारी, आनंद पटेल, हर्ष विश्वकर्मा, अविनाश शर्मा, राजेन्द्र जंघेला, निम्मू पांडे सहित ग्राम बींझावाड़ा के ग्रामवासी उपस्थित रहे उग्रप्रभा न्यूज़ से जिला संवाददाता एड देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW