Type Here to Get Search Results !

अंतर्राष्ट्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा

0


छिंदवाड़ा : स्थानीय प्लेटो क्लब में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट में  छिंदवाड़ा के खिलाडियों का विभिन्न आयु वर्ग में दबदबा रहा।

 


 छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा :- आज खेले गए मैच में 55+ आयु वर्ग फ़ाइनल मुकाबले में मिलिंद मनघटे ने कमल अहिल्या को एक संघर्षपूर्ण मैच में 1-6,6-4,(6-10) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं परेश बाफना ने अभय पाठक को इसी आयु वर्ग में 6-2,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 55+ आयु वर्ग के डबल्स मैच में कमल अहिल्या और मिलिंद मनघते की जोड़ी ने परेश बाफना और रवि जायसवाल को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 65+ आयु वर्ग के डबल्स का खिताब राजकुमार तनेजा और सुरेश मुर्थाती ने मुंबई के शिरीष भट्ट और उदय माथुर को 6-4,6-2 से हराकर अपने नाम किया।


ज्ञात हो कि राजकुमार तनेजा प्लेटो क्लब के सेक्रेटरी भी है।45+आयु वर्ग के डबल्स का खिताब अभय दुगड़ और मोहित गर्ग की जोड़ी के नाम रहा। उन्होंने विपुल पाटनी और योगेंद्र इंगोले की जोड़ी को 6-2,6-1 से हराया। 45+ आयु वर्ग* के सिंगल्स का विजेता अजय नेवारे बने उन्होंने पुणे के अनन्त गुप्ता को सीधे सेटों में 6-2, 6-1से पराजित किया। सभी खिलाडियों को क्लब के सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW