सौसर क्षेत्र के ग्राम परतापुर में तीन लाख की लागत राशि से बने अतिरिक्त कक्ष का विधायक विजय चौरे जी ने किया लोकार्पण
सौंसर उग्र प्रभा - आज ग्राम परतापुर में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री विजय चौरे जी की विधायक निधि से स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष लागत राशि 3.00 लाख रुपए का लोकार्पण माननीय श्री विजय रेवनाथजी चौरे द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर केशव बोडे जी,सुनील भांनगे जी,नरेंद्र पाटिल जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निलिमा नरेन्द्र पाटील जी,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मंदा तुलाराम ताजने जी,जनपद पंचायत सदस्य मारोती कारोकार जी,श्रीमती प्रतिभा विजय चौरे जी,श्रीमती सपना सुभाष कलम्बे जी,श्रीमती नंदा सुनील भांनगे जी,सरपंच सुर्यभान चिकट जी,उपसरपंच महेन्द्र गुर्वे जी,संजु डवरे जी,ईश्वर महाराज गुर्वें जी,विनायक गुर्वे जी,तुलाराम ताजने जी,संजय धमदर जी एवं समस्त पंचगण तथा ग्रामवासियों की प्रमुख उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
