Type Here to Get Search Results !

भाजपा बूथ अध्यक्ष से सीधे भारिया जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष के पद पर दिनेश अंगरिया को नियुक्त किया गया

0

 

29 वर्ष की आयु में दिनेश अगरिया को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

बटकाखापा/हर्रई- उग्र प्रभा 

 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बटकाखापा थाना से महज लगभग 20 किलोमीटर दूरस्थ ग्रामीण अंचल खिरकीघाट निवासी दिनेश अंगरिया 29 बर्षीय की 15 अप्रैल को लांटरी खुल गई।


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारिया जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष के रूप में दिनेश अंगरिया को नियुक्त किया गया एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा आदेश के साथ प्राप्त हुआ दिनेश अंगरिया एक छोटे से गांव के मूल निवासी हैं इनके पिताजी कृषि कार्य में संलग्न है राजनीति से कहीं से कहीं तक जुड़ाव नहीं रहा तीन भाइयों के बीच में पले बढ़े दिनेश दूसरे नंबर की संतान है तीनों भाइयों की शादी हो चुकी है बड़ा भाई अशिक्षित है जो कृषि कार्य में संलग्न है सबसे छोटा भाई घर जमाई के रूप में शादी हुई है ससुराल में रहता है दूसरा नंबर दिनेश अंगारिया उन्होंने शिक्षा को अपना मूल मंत्र मानकर स्नातक बीए से किया  सन 2013 से भाजपा के साथ जुड़कर एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं  खिरकीघाट बूथ अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे दिनेश के कामकाज को देखकर मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति के विकास के लिए प्राधिकरण अध्यक्ष के रूप में चुना गया जब उग्र प्रभा समाचार मुख्य संपादक नीलेश डेहरिया से फोन के माध्यम से वार्तालाप हुई तो दिनेश ने बताया मेरे द्वारा 10 वर्षों से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को भरिया जनजाति तक पहुंचाना योजनाओं का लाभ दिलाना शिक्षा की ओर सभी को जागृत करना यह कार्य मे करते चला आ रहा हूं आज भी हमारी समाज बहुत पिछड़ी हुई है जब मैं भाजपा से जुड़ा बाद में मुझे बूथ अध्यक्ष बनाया गया और मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर में कार्य कर्ता चला गया प्रतिवर्ष मेरी रिपोर्ट मेरा बायोडाटा मुझ से मांगा जाता था लेकिन मेरे द्वारा कभी सपने में भी नहीं सोचा गया था मैं मुझे यह दायित्व मिल सकता है जब 15 अप्रैल को है आदेश जारी हुआ सुनकर देख कर खुशी का माहौल भावपूर्ण हो गया जब उग्र प्रभा समाचार की टीम ने पूछा इस पद तक पहुंचाने पर महत्वपूर्ण भूमिका किसकी रही तब दिनेश ने बताया बटकाखापा भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव महामंत्री और पूर्व विधायक जुन्नारदेव नाथन शाह कवरेती का विशेष योगदान और सहयोग बताया गया जब पूछा गया भरिया जनजाति के उत्थान और विकास के लिए आप के मुख्य भूमिका क्या रहेगी दिनेश द्वारा बताया गया शिक्षा स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना सरकार को अपनी समस्या से अवगत करा कर समस्या को सुलझाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा दिनेश द्वारा बताया गया शुभकामना बधाइयां देने के लिए बटकाखापा में कार्यक्रम रखा गया था भाजपा मंडल द्वारा जहां मेरा पुरजोर स्वागत कर बधाई दी गई सबको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया जैसलमेर विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बटकाखापा एवं पूरी कार्यकारिणी एवं मेरे इष्ट मित्र उपस्थित रहे

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW