बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मोत्सव के शुभअवसर पर भीम खिचड़ी का हुआ वितरण
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा (एड.देवेंद्र वर्मा )
आप समस्त सामाजिक जनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि बाबा साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन दिल्ली छिंदवाड़ा द्वारा छिंदवाड़ा स्थित बस स्टेंड सरकार होटल के सामने भीम खिचड़ी का वितरण व भंडारे का आयोजन कल दिनांक 14/04 को सुबह 11 बजे से रखा गया था, इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में भीम अनुयायी उपस्थित रहे तथा स्वादिष्ट भीम खिचड़ी का आनंद उठाये तथा भीम खिचड़ी वितरण में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय मंगरे , राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री गजेन्द्र बँटी डेहरिया, प्रदेश संगठन सह सचिव श्री मनोज डेहरिया, जिलाध्यक्ष श्री के एल बरडे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती क्रान्ति डेहरिया जिला सहसचिव श्रीमती रेखा डेहरिया कोषाध्यक्ष श्री रवि बिहारे, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश जाम्बुलकर जी, श्री होरीलाल वाचक श्री राजेन्द्र डेहरिया जी, प्रकाश डोले, सहित समस्त जिला, ब्लाक, एवम ग्राम पदाधिकारी उपस्थित होकर आयोजन में भागीदार बने व भीम खिचड़ी वितरण में सहयोग प्रदान करे।

