रजिस्ट्रार कार्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा यह मामला
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा एड देवेंद्र वर्मा
छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर रिश्वत लेना एक बाबू को महंगा साबित हो गया दरअसल लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर 10 हजार की रिश्वत लेते समय बाबू को रंगे हाथों दबोच लिया जिससे हड़कंप मच गया दरअसल रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर इंद्र कुमार साहू ने लोकायुक्त से की शिकायत में बताया था कि उसका लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए एक बाबू ₹25000 की मांग कर रहा है जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल टीम को छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया जहां रजिस्ट्रार कार्यालय में पदस्थ बाबू देवी प्रसाद गयासवंसी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त टीम ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है छिंदवाड़ा से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा
