उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाने वाली मन की बात के सौ वें अंक में आगामी 30 अप्रैल 2023 को महामहिम राज्यपाल महोदय के निवास 'राजभवन' भोपाल में प्रदेश की कुछ गणमान्य विभूतियों को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया है। छिंदवाड़ा से इनमें श्री अवधेश तिवारी, पूर्व उद्घोषक, आकाशवाणी एवं जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार को भी आमंत्रण प्रेषित किया गया है, छिंदवाड़ा जिले के लिए बड़े गौरव का विषय है जो *मन* *की* *बात* के सौवें अंक के प्रसारण के गौरवशाली क्षणों में प्रदेश की ओर से श्री अवधेश तिवारी अपनी सहभागिता देंगे। उग्र प्रभा परिवार की ओर से उन्हें बहुत बहुत हार्दिक बधाईंयाँ 🌹🌹🌹
******
बधाई कर्ता
🖋️ मोहिता जगदेव व समस्त उग्र प्रभा परिवार
