रक्तदाताओं में मुख्य रूप से श्रीमती अमृता बेदी और श्रीमती अर्चना सोनी के साथ श्रीमती अनिता प्रजापति श्री केवल डहेरिया श्री मनीष साहू आदि पदाधिकारीयो का सहयोग रहा
सिवनी उग्र प्रभा - भारत रत्न संविधान शिल्पी व आधुनिक भारत के निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वां जन्मोत्सव समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर कचहरी चौराहा मे आज संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया के नेतृत्व में सभी संगठनों के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
।संस्थान के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों की गरिमा मय उपस्थित में डां अम्बेडकर जी की मूर्ति में माल्यार्पण व वंदन किया गया।जिसमें अन्य सामाजिक, राजनैतिक,शासकीय लोक सेवको की गरिमयी उपस्थिति रही एवं सभी भाईयों एवं बहनों द्वारा भीम गीत गान के साथ भव्य रैली निकाली गई जिसमें अधिक संख्या में उपस्थित रही।आज के कार्यक्रम में जन समस्या निवारण संस्थान द्वारा उपस्थित आम जनों को तेज गर्मी के चलते शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई एवं आज कई चौक चौराहों में भी शीतल पेय जल हेतु मिट्टी के घड़े रखे गए आज के कार्यक्रम में संस्थान से पूर्व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट सिवनी विकास ठाकुर जिला प्रभारी केवल डहेरिया जिला सचिव मनीष साहू राजेश डहेरिया सन्तोष नागरे मनीष डहेरिया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोस्ट श्रीमती पार्वती डहेरिया जिला उपाध्यक्ष अमृता बेदी वार्ड अध्यक्ष श्रीमती अनिता प्रजापति श्रीमती अर्चना सोनी एड रुपाली टेम्भरे श्रीमती अमृता दुबे श्रीमती ममता नागरे श्रीमती यसोदा डहेरिया सुश्री उज्वला सोमदेव श्रीमती रेखा डहेरिया श्रीमती सरिता डहेरिया सोमिका बरमैया एवं सभी भाई बहिनो की गरिमा मय उपस्थिति में जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भारत रत्न महापुरुष पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले समस्त जनों का धन्यवाद आभार।

