मेडिकल कॉलेज को डॉ. अम्बेडकर का नाम दिये जाने की मांग - एड लोखण्डे
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - दिनॉक 14.04.2023:- डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह पर भारतीय बौध्द महासभा, त्रिरत्न जनकल्याण समिति, सुजाता महिला संघ द्वारा डॉ आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रसिध्द कव्वाल गुलाबराजा की कव्वाली का आयोजन 13 अप्रैल एवं डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन 14 अप्रैल को किया गया। सर्वप्रथम डॉ. आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण पूज्य भन्ते सारीपुत्र थेरो पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, प्रदेष सचिव दक्षिण एड. रमेष लोखण्डे, अध्यक्ष नरेन्द्र पाटिल, उपाध्यक्ष एड. राजेष सांगोडे, महासचिव अषोक डोंगरे, अनिरुध्द, एस.डी.एम. अतुल सिंह, नगर निगम कमिष्नर राहुल सिंह, मेडिकल कॉलेज डीन गिरीष रामटेके, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, विवेक बंटी साहू, गंगाप्रसाद तिवारी, विष्वनाथ ओक्टे, साहित्यकार एस.आर. शेण्डे, आयोग सदस्य गुरुचरण खरे, महेष सराठी, त्रिरत्न जनकल्याण समिति संरक्षक एस.आर. बेले, अध्यक्ष भीमराव सोमकुंवर बसंता सोमकुंवर, एलआर पगारे, सुभाष गजभिये, डॉ. श्यामकुंवर, अविनाष पंचभाई, सुजाता महिला संघ अध्यक्ष चंद्रकलॉ बेले, उपाध्यक्ष ममता सहारे, सुनीता निकोसे, प्रो. नीलिमा बागडे, ओबीसी महासभा राष्ट्रीय सचिव एड देवेन्द्र वर्मा, जयभीम सामाजिक संगठन अध्यक्ष षिवम पहाडे, शेषराव यादव, विजय झांझरी, कमलेष डेहरिया, हेमकरण तिरगाम, टीएस परानी, किरण चौधरी, प्रकाष मेहरोलिया, पार्षद जगदीष गोदरे, नितिन खंडेलवाल, एड बलदास डेहरिया, लोकेष डेहरिया, अरुण तेलंते, वंदना नागवंषी, बलराम विष्वकर्मा, धर्मेन्द्र वंषकार सोहन वानवंषी, संतोषी गजभिये, अमोल लोखण्डे, करण नायक, कबीर नायक, आकाष चंचल, सुदेष ठवरे, राहुल शेण्डे, चंद्रप्रकाष धुर्वे, मेहताब भोपा, महेष ढाकरिया, संतोष बट्टी सहित कई समाज सेवको द्वारा माल्यापर्ण किया गया। तदोपरांत सामुहिक बुध्दवंदना भन्ते सारीपुत्र थेरो द्वारा कराई गई समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष एड राजेष सांगोडे द्वारा किया गया। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. आम्बेडकर जयंती सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, प्रदेष सचिव एड रमेष लोखण्डे, विवेक बंटी साहू, विष्वनाथ ओक्टे, एसडीएम अतुल सिंह, कमिष्नर राहुल सिंह, मेडिकल कॉलेज डीन गिरीष रामटेके, जिला पंचायत अध्यक्ष एड संजय पुन्हार, महापौर विक्रम अहके, साहित्यकार एसआर शेण्डे, महासभा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पाटिल, शेषराव यादव, एड देवेन्द्र वर्मा, षिवम पहाडे, किरण चौधरी, विजय झांझरी सहित कई समाज सेवको द्वारा संबोधित किया गया। अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभानसिंह द्वारा कहा कि डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर के विचारो पर पढने की आवष्यकता बताते हुए उनके विचारो पर चलने की आवष्यकता बताई। प्रदेष सचिव एड लोखेण्डे द्वारा कहा कि डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा भारत देष को लोकतांत्रिक संविधान के माध्यम से सभी वर्ग के अधिकारो की सुरक्षा की संविधान की बदोलत भारत सुजलम सुखलम बनने की ओर अग्रसर हुआ। हमें डा. आम्बेडकर जी के विचारो को जनजन तक पहुॅचाने की आवष्यकता बताई एवं मेडिकल कॉलेज को डॉ. आम्बेडकर जी का नाम दिये जाने की मांग की। विवेक बंटी साहू द्वारा कहा कि डॉ. आम्बेडकर द्वारा लोक तांत्रिक संविधान देकर संपूर्ण देष को अम्बेडकर वादी बनाया। महापौर विक्रम अहके द्वारा डॉ. आम्बेडकर के विचारो पर चलने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष एड. संजय पुन्हार द्वारा मेडिकल कॉलेज को डॉ. आम्बेडकर जी का नाम दिये जाने संबंधी प्रस्ताव जिला पंचायत से पारित करवाकर म.प्र. शासन को भेजने की बात कही। विष्वनाथ ओक्टे द्वारा भारतीय संविधान की सुरक्षा किये जाने की बात कही। साहित्यकार एसआर शेण्डे द्वारा कहा कि कुछ फिरतापरस्त ताकते प्रजातांत्रिक मूल्य पर आधारित संविधान को बदलना चाहती है उनके मंसुबे हम कभी पूर्ण नहीं होने देंगे। उन्होनें अपनी ओजस्वी कविता के माध्यम से डा बाबा साहब आम्बेडकर का जीवन दर्षन समझाया। जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पाटिल द्वारा देष में डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा पंजीकृत संगठन भारतीय बौध्द महासभा को मजबूत बनाने की आवष्यकता बताई। एड देवेन्द्र वर्मा द्वारा डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर के विचारो को आज भी प्रसांगिक बताया। डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह का आभार समापन जिला उपाध्यक्ष एड राजेष सांगोडे द्वारा किया गया।
