संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्रप्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
उग्र प्रभा न्यूज चैनल छिंदवाड़ा : पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की हिंदी की प्राध्यापक प्रो. टीकमणि पटवारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा बहुमुखरता का भूगोल: संपोषणीयता की अनसुनी आवाजें शीर्षक पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में "वन और भारिया: पातालकोट के विशेष संदर्भ में" विषय पर विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना शोधपत्र पढ़कर व्याख्यान दिया है। छिंदवाड़ा के प्राध्यापक द्वारा अकादमिक रूप से उत्कृष्ट इस सेमीनार में अपना वक्तव्य देना गौरव की बात है। इस सेमीनार में प्रो. शुभकांत मोहपात्रा, प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो.रविन्द्र सिंह, प्रो. अमृता बजाज, प्रो. स्वाति ठाकुर, प्रो. इंतिखाब अहमद और प्रो. संभावना जैसे भारत के नामी गिरामी भूगोल वेत्ताओं ने वक्तव्य दिए हैं। प्रो. पटवारी की इस उपलब्धि पर पी जी कॉलेज के प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
