सौसर क्षेत्र के ग्राम खापा में विधायक विजय चौरे ने किया पानी टैंकर का लोकार्पण
सौसर उग्र प्रभा - ग्राम पंचायत खापा में क्षेत्र के विधायक विजय चौरे द्वारा पानी टैंकर का लोकार्पण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के समय पानी की समस्या विद्यमान रहती है, साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भी पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु पानी टैंकर काफी सहायक होगा एवं इस पानी के टैंकर को कोई भी व्यक्ति या ग्रामीण जरुरत के अनुसार उपयोग कर पाएंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील तिवारी जी, अलकेश बागड़े जी,नामदेव इवनाती जी,प्रकाश हनवते जी, जनपद सदस्या वंदना नामदेव इवनाती जी,सरपंच अनिल सोमकुवर जी,जागेश्वर ढोमने जी,भाऊराव सोमकुवर जी, दिलीप सोमकुवर जी,अजय कोडापे जी,यशवंत धुर्वे जी, पांडुरंग सोमकुवर जी,भाकरू आहके जी,राजेंद्र धुर्वे जी, गोविंद धुर्वे जी,भीम सिल्लू जी,नलू बागडे जी,सविता उइके जी,ममता धुर्वे जी,सजनी उइके जी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

