Type Here to Get Search Results !

शिवोम तीर्थ दुर्गा मंदिर कलश विसर्जन सम्पन्न

0

 शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर कलश विसर्जन  सम्पन्न


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा
- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर सिविल लाईन, गुरैया रोड, छिंदवाड़ा मे शक्ति  की आराधना का महापर्व बड़े ही धूमधाम  से मनाया गया। मंदिर के ब्रह्मचारी सदानंद प्रकाश ने बताया मंदिर मे वर्ष प्रतिपदा को मनोकामना कलश की स्थापना की गई, पंचमी के दिन भव्य  महिला  मंडल बड़वन द्वारा मातारानी को चुनरी  अर्पित की गई, अष्टमी के दिन दोपहर 2 बजे से पंच कुण्डीय हवन किया गया नवमी के दिन सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर  मे स्थित राममंदिर मे भगवान श्रीराम का भव्य अभिषेक, दोपहर 12 बजे से कन्या पूजन के साथ ही कन्या भोज व विशाल  भंडारे  का आयोजन किया गया तत्पश्चात शाम 6 बजे कलश यात्रा निकाली गई। व कलश  विसर्जन के पश्चात सभी माता - बहिनों को माता के श्रंगार की सामग्री का वितरण किया गया।  जिसमे भारी संख्या मे माता बहिनों ने कलश यात्रा मे शामिल हो कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। मंदिर मे इसवर्ष 311 मनोकामना कलश की स्थापना की गई थी।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW