जिले के वरिष्ठ साहित्यकार ओमकार नयन की कविता शब्द चित्र कार्यक्रम आकाशवाणी केन्द्र सें हुई प्रसारित
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 7:10 बजे से अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम “शब्दचित्र” का प्रसारण किया जाता है । इस मंगलवार 20 सितंबर 2022 को प्रात: 7:10 बजे से आयोजित इस अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम “शब्दचित्र”में आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी श्री प्रवीण चौरे के संपादन में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री ओमप्रकाश “नयन” की रचनाओं का काव्य पाठ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्री ओमप्रकाश “नयन” ने जहां राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति अपने भावों को प्रस्तुत किया, वहीं अन्य रचनाओं में वर्तमान परिवेश में मानव द्वारा किये जा रहे संघर्ष और जिजीविषा को भी अभिव्यक्त किया । विशेषकर “विपत्ति” शीर्षक कविता में व्यापक संदर्भों को समेटते हुये मानवीय व मार्मिक संवेदनाओं को सरल व सहज शब्दों में अभिव्यक्ति दी गई है ।