उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा
समाजसेवी व अधिवक्ता स्मिता गंगराड़े के निवास पर गीता पाठ का हुआ आयोजन*
छिंदवाड़ा आज का गीता स्वाध्याय का कार्यक्रम जिला छिंदवाड़ा की महिला समाज सेवी एवं अधिवक्ता श्रीमती स्मिता गंगराड़े के निवास स्थान गुलमोहर कॉलोनी परासिया रोड संजू ढाबा के सामने छिंदवाड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास एवं आनंद के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा देवेंद्र वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा मार्गदर्शन किया जाकर आगामी कार्यक्रम की घोषणा जिला छिंदवाड़ा बार के ही सदस्य अधिवक्ता श्री के एल पवार के निवास स्थान पर होना तय हुआ। सभी ने गीता कार्यक्रम में शामिल होकर गीता के ज्ञान को अपने जीवन में उतारने एवं गीता अनुसार जीवन चलाने का प्रयास करने का संकल्प लिया ।।जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता गण राजेंद्र सिंह बैंस, जेपी राय के एल पवार, सुनील,एड.देवेंद्र वर्मा, श्रीमती नीता मालवीय, देवीदीन पगारे, श्रीकांत शरण सुबोध श्रीवास्तव शक्ति सिंह चौधरी एवं अन्य अधिवक्ता गण सहित धर्म प्रेमी शामिल हुए।।