Type Here to Get Search Results !

13 वी ओपन राज्य कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

 उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा 

13 वीं ओपन राज्य कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन

छिंदवाड़ा - डिस्ट्रिक्ट स्र्पोट्स कराते एसोसिएशन के सह सचिव रविन्द्र जायसवाल ने बताया समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू, मुख्य अतिथि के रूप में वी.एल. साहू क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष, अमिताभ स्वामी कल्याण केन्द्र जनजाति समाज, सेवक यादव जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय सेवक संघ उपस्थित थे । समापन की घोषणा करते हुये राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त मेडल कराते खिलाड़ी मई माह में आयोजित नेशनल कराते प्रतियोगिता में भाग लेंगे । आज की प्रतियोगिता के वर्ष 8 अर्जुन अश्विनी  पटेल, 9-10 अदविता तिवारी प्रथम, 11-12 नैना  भारती  प्रथम, 11-12 भावना खोबरिया प्रथम, संचित दुर्गकर प्रथम, 12-13 पायल अल्डक, 13-14 प्रथम भावित जैन,  14-16 अंशिका राठौर प्रथम, अंजना मिनोटे द्वितीय, तनिष्का द्विवेदी तृतीय, 16-17 में अन्नया सोनी प्रथम स्थान पर रही । इस अवसर पर कराते प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक राजेन्द्र सिंह तोमर, आर.एस. तारन, श्याम दुफारे, हनुमान तिवारी, रविन्द्र जायसवाल ने सभी बच्चों को बधाई प्रेषित की गई 

जिला स्पोर्ट्स कराते एसो  छिंदवाड़ा

मो.- 8770495185

Post a Comment

0 Comments