Type Here to Get Search Results !

आदेगांव पुलिस ने गौवंश से भरी स्कार्पियो वाहन जब्त किया

0

आदेगांव पुलिस ने गौवंश से भरी स्कार्पियो गाडी पकडी  


लखनादौन(बबलेश डेहरिया ) थाना आदेगांव जिला सिवनी में दिनांक 11/02/ 2022 की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे मुखाबिर  सूचना पर महाराष्ट्र पासिंग स्कॉर्पियो काले रंग  नंबर  6771 में 5 नग गाय और एक नाटा गौ तस्कर नरसिंहपुर तरफ से नागपुर कत्लखाने कटनी ले जा रहे थे उक्त सूचना पर थाना आदेगांव की पुलिस के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक साहब के मार्गदर्शन में एसडीओपी लखनादौन के निर्देशन में उक्त गोवंश से भरे स्कॉर्पियो वाहन और गोवंश जप्त करने में सफलता हासिल की गई एवं सुरक्षित मवेशियों का गाडी से  बहार निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments