अश्वनी मिश्रा की रिपोर्ट छपारा से
सिंचाई विभाग के एसडीओ का फरमान को सुनते ही चक्कर खाकर बेहोश हुआ किसान
किसान सिवनी जिला हॉस्पिटल में भर्ती, परिजनों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
भीमगढ़ डैम के डूब क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के तुगलकी फरमान के चलते किसान को इतना सदमा लगा कि वह चक्कर खाकर बेहोश हो गया। मौके पर उपस्थित परिजनों ने तत्काल उसे पहले तो छपारा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां किसान की हालत को देखते हुए उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जिला हॉस्पिटल में भर्ती किसान का इलाज चल रहा है वही परिजनों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल पूरा मामला भीमगढ़ डैम के डूब क्षेत्र जमीन का है जहां मोहली गांव के किसान रघुवीर रजक ने अपनी डूब क्षेत्र की भूमि मनकवाड़ा में पिछले तीन-चार सालों से खेती करते चला रहा है। इस वर्ष भी इसके सामने 8 एकड़ जमीन में मूंग की फसल लगाई थी। लेकिन दो-तीन दिन पूर्व ही सिंचाई विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले और आमीन उमेश शर्मा की उपस्थिति में किसान रघुवीर के द्वारा बोली गई मूंग की फसल को दूसरे किसान को काटने की अनुमति दे दी गई।
अधिकारियों के फरमान को सुनते ही उक्त किसान चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। परिस्थिति को देखते हुए मौके से सिंचाई विभाग के एसडीओ और आमीन फरार हो गए। किसी तरह किसान के परिजनों ने खेत में बेहोशी की हालत में पढ़ें रघुवीर को छपारा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने किसान की स्थिति को देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। किसान के पुत्र पवन ने बताया कि उनके द्वारा बकायदा इस जमीन की जमा शुल्क राशि पटाई गई है लेकिन आमीन उमेश शर्मा के द्वारा उन्हें रसीद नहीं दी गई है। यह पहला मामला नहीं है जब डूब क्षेत्र की भूमि को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई हो सिंचाई विभाग की तानाशाही कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व से ही सिंचाई विभाग के आमीन विवादास्पद स्थिति निर्मित कर रहे है। जिसके चलते आए दिन भीमगढ़ डूब क्षेत्र की जमीनों में झगड़े फसाद हो रहे हैं।


