Type Here to Get Search Results !

पिपरिया मानू थाना अमरवाडा मे हुई 60 बर्षीय आदिवासी किसान की हत्या पुलिस जांच-पड़ताल मे लगी

0

 



   *पिपरिया मानू मे 60 बर्षीय आदिवासी किसान की हत्या*
 
अमरवाडा - अमरवाडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पिपरिया मानू मे वैसाखु भलावी(60) की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्रारा कर दी गईं। गांव से 2 किमी दूर जंगल खेत मे अकेला निवास करता था। जब बेटा साहबलाल भलावी आज दिनांक 6/6/2021 दिन रविवार को अपने पिता का खाना लेकर डुंगारिया रैयत से खेत पिपरिया मानू गया तो देखा पिता की लाश घर की छपरी मे पढी हुई थी। 
तब पुत्र ने खेत मे रहने बाले पडोसियों को बताया और अमरवाडा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। 
मोका स्थल पर छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान श्री विवेक अग्रवाल, अमरवाडा एसडीओपी डाँ संतोष डेहरिया जिला वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमति शैलजा मैडम अमरवाडा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले सिंगोड़ी प्रभारी अभिषेक प्यासी एंव दल बल के साथ पुलिस अमला पहुंचा। 
बारी-बारी से जांच-पड़ताल की जा रही है।अभी हत्या का खुलासा नही हुआ है। 
पंचनामा बनाकर लाश को पी एम के लिए अमरवाडा भेज दिया गया है।मृतक वैसाखु भलावी के शरीर मे मस्तिष्क में घाव के निशान थे। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है। धारदार हथियार से हमला किया गया है । पुलिस कहा तक कामयाब होती है, हत्यारों को पकडने मे हमे इंतजार करना होगा।   

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW